राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में बजरी माफिया के हौसले बुलंद, पुलिस थाने पर बोला हमला - Tonk Crime News

टोंक में मंगलवार को पुलिस की गश्ती दल काकलवाड़ रोड से अवैध बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर टोडारायसिंह थाने ला रहा था. इस दौरान जयपुर चुंगी नाके के पास देशवाली मोहल्ले के करीब 40-50 लोगों ने गश्ती दल पर हमला कर दिया और पुलिस की जीप पर पत्थर बाजी करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ाकर ले गए.जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

टोंक न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, tonk news
जिले के बजरी टोडारायसिंह थाने पर बजरी माफियाओं ने किया हमला

By

Published : Oct 27, 2020, 1:01 PM IST

टोंक.जिले के टोडारायसिंह थाने पर एक बार फिर बजरी माफियाओं के बुलंद हौसलों की बानगी उस समय देखने को मिली जब पहले अवैध बजरी की ट्रॉली को माफिया छुड़ा ले गए. इसके बाद गिरफ्तार ट्रॉली चालक को छुड़ाने भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला कर पुलिस कर्मियों से मारपीट कर चालक को छुड़ाने का प्रयास किया.

जिले के बजरी टोडारायसिंह थाने पर बजरी माफियाओं ने किया हमला

जिसके बाद इस मामले में कई थानों की पुलिस ने टोडारायसिंह पहुंचकर हालात संभालते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि टोडारायसिंह शहर में जयपुर नाके के पास अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर ला रही थी. इसी दौरान पुलिस पर बजरी माफियाओं ने हमला कर ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए. इसके बाद तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को हिरासत में लिया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सोंकरिया ने बताया कि मंगलवार को पुलिस की गश्ती दल काकलवाड़ रोड से अवैध बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर टोडारायसिंह थाने ला रहा था. इस दौरान जयपुर चुंगी नाके के पास देशवाली मोहल्ले के करीब 40-50 लोगों ने गश्ती दल पर हमला कर दिया और पुलिस की जीप पर पत्थर बाजी करते हुए जबरन ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ाकर ले गए.

वहीं थोड़ी देर बाद करीब 30- 40 लोग टोडरायसिंह थाने में पहुंचे जहां गिरफ्तार किए गए ट्रैक्टर चालक को छुड़वाने के लिए थाने के भवन में घुसकर पुलिस से हाथापाई की. जिसके बाद आक्रोशित होकर पुलिस के साथ मारपीट करने लगे.

पढ़ें:भीलवाड़ा: आगामी त्योहार और कोरोना संक्रमण के चलते कलेक्टर ने किया शहर का निरीक्षण, लगाई अधिकारियों को फटकार

इसके बाद पुलिस ने इस मामले में राजकार्य में बाधा, मारपीट थाने में घुसकर करने समेत अन्य धाराओं में टोडारायसिंह शहर निवासी इकबाल, मोहम्मद इमरान, इंसाफ, सद्दाम, तालीम, तौसीफ, मजीद, मोहम्मद इस्लाम, नजीर मोहम्मद, नाथू खां व ट्रैक्टर चालक नोरत माली को गिरफ्तार किया है. इस घटनाक्रम के दौरान मालपुरा, लांबाहरिसिंह, पचेवर, देवली व पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर शांति व्यवस्था के लिए शहर में तैनात किया गया. इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सोंकरिया समेत अन्य पुलिस अधिकारी टोडारायसिंह में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details