टोंक.जिले के टोडारायसिंह थाने पर एक बार फिर बजरी माफियाओं के बुलंद हौसलों की बानगी उस समय देखने को मिली जब पहले अवैध बजरी की ट्रॉली को माफिया छुड़ा ले गए. इसके बाद गिरफ्तार ट्रॉली चालक को छुड़ाने भीड़ ने पुलिस थाने पर हमला कर पुलिस कर्मियों से मारपीट कर चालक को छुड़ाने का प्रयास किया.
जिसके बाद इस मामले में कई थानों की पुलिस ने टोडारायसिंह पहुंचकर हालात संभालते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि टोडारायसिंह शहर में जयपुर नाके के पास अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर ला रही थी. इसी दौरान पुलिस पर बजरी माफियाओं ने हमला कर ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ा ले गए. इसके बाद तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को हिरासत में लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सोंकरिया ने बताया कि मंगलवार को पुलिस की गश्ती दल काकलवाड़ रोड से अवैध बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त कर टोडारायसिंह थाने ला रहा था. इस दौरान जयपुर चुंगी नाके के पास देशवाली मोहल्ले के करीब 40-50 लोगों ने गश्ती दल पर हमला कर दिया और पुलिस की जीप पर पत्थर बाजी करते हुए जबरन ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ाकर ले गए.