देवली (टोंक). नगरपालिका मंडल देवली की साधारण सभा का आयोजन पालिक अध्यक्ष रेखा जैन की अध्यक्षता में आहुत की गई. बैठक में सदन द्वारा सर्वसम्मति से घमुन्तु जाति (गाडिया लौहार) परिवारों को पूर्व में जारी पट्टों को नियमानुसार निरस्तीकरण करने, भूखण्ड आवंटन के प्राप्त आवेदनों की सूची के अनुमोदन और नियमानुसार भूखण्ड आवंटन का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही उक्त आवासीय योजना का नाम महाराणा प्रताप आवासीय योजना रखे जाने का निर्णय लिया गया है.
बैठक के दौरान पार्षद भीमराज जैन ने पूर्व की बैठक का हवाला देते हुए सामुदायिक भवनों की दर के संबंध में चर्चा करने हेतु प्रस्ताव रखा है. जिसमें बीपीएल परिवारों को निःशुल्क सामुदायिक भवन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया. जिस पर सदन द्वारा निर्धारित दरों का 50 प्रतिशत दर बीपीएल परिवारों हेतु शुल्क लेने का निर्णय लिया है.
किशन गोपाल साहू सदस्य ने वार्ड संख्या 11 में पेयजल की समस्या हेतु विधायक हरीश मीणा को ज्ञापन प्रस्तुत किया. विधायक द्वारा उसी समय सहायक अभियन्ता जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग, देवली से मोबाईल पर वार्ता कर शीघ्रातिशीघ्र पेयजल समस्या का निदान करनें के निर्देश दिए है.