राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में चिकित्सा और पर्यटन मंत्री रहीं जकिया इनाम का कोरोना से निधन, पायलट के लिए छोड़ी थी टोंक से दावेदारी

टोंक की कांग्रेस की पूर्व विधायिका जकिया इनाम नहीं रही. सोमवार देर रात जयपुर में उनका निधन हो गया है. बता दें कि जकिया पिछले कई दिनों से बीमार थी. बता दें कि जकिया टोंक से तीन बार विधायक रह चुकी है और वह राजस्थान सरकार में दो बार मंत्री भी रही है. जानकारी के मुताबिक जकिया कोरोना से पीड़ित थीं.

Minister Zakia Inam dies, टोंक से दो बार मंत्री रही जकिया की निधन
टोंक से दो बार मंत्री रही जकिया की निधन

By

Published : Sep 22, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Sep 22, 2020, 12:29 PM IST

टोंक. राजस्थान के टोंक से तीन बार विधायक रही और राजस्थान सरकार में कांग्रेस राज में दो बार मंत्री रही जकिया का जयपुर में इलाज के दौरान सोमवार रात को निधन हो गया. उनके निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोंविंद डोटासरा ओर टोंक विधायक सचिन पायलट ने गहरा शोक व्यक्त किया.

टोंक की पूर्व विधायक जकिया का सोमवार रात जयपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी और सोमवार को ही उन्हें जयपुर में इलाज के लिए एडमिट करवाया गया था. जिसके बाद रात में उनका निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक जकिया कोरोना से पीड़ित थीं.

इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना व्यक्त की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, टोंक कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता, पूर्व सभापति मो.अजमल और टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.

पढे़ंःमुख्यमंत्री का देश के विख्यात डाॅक्टरों के साथ कोरोना जागरूकता संवाद, सीएम ने कहा- हर जीवन को बचाना हमारा कर्तव्य

बता दें कि जकिया टोंक से तीन बार विधायक रह चुकी हैं और वह राजस्थान सरकार में दो बार मंत्री भी रहीं. वहीं हरिदेव जोशी सरकार में वह चिकित्सा मंत्री रही तो अशोक गहलोत सरकार में वह महिला और बाल विकास मंत्री रही.

पायलट के लिए छोड़ी दावेदारी

साल 1985 में पहली बार कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में उन्होंने अपना भाग्य आजमाया तथा विधायक चुनने के बाद वह चिकित्सा मंत्री भी बनी। 1993 के चुनाव में उनको टिकट नहीं मिला। 1985, 1990, 1998, 2003, 2008 एवं 2013 में वह कांग्रेस उम्मीदवार रही. साल 1995, 1998 ओर 2008 में वह विधायक बनीं. 2013 चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा तथा उनकी जमानत भी नहीं बच पाई थी.

टोंक जिले में अब तक जकिया ही ऐसी महिला उम्मीदवार है जो तीन बार विधायक बनीं. साल 2018 में भी वह कांग्रेस से टिकट की मांग कर रही थी लेकिन जब इस सीट से सचिन पायलट को उम्मीदवार बनाया गया तो उन्होंने अपनी उम्मीदवारी छोड़ दी.

Last Updated : Sep 22, 2020, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details