टोंक.भाजपा नेता व पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बढ़ती कीमतों का दोष राजस्थान की गहलोत सरकार पर मढ़ दिया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में तीन बार वैट बढ़ाया गया है, जो कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का प्रमुख कारण है.
वहीं रेल के मुद्दे पर भी सराफ ने सियासत के बाण चलाये. उन्होंने टोंक से विधायक व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की नीयत में खोट तक की बात कह दी. उन्होंने कहा कि या तो सचिन पायलट की सरकार में चलती नहीं है या फिर उनकी नीयत में खोट है. यही कारण है कि रेल के लिए आधी राशि अब तक पायलट स्वीकृत नहीं करवा सके हैं.