टोंक. जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में एक पांच साढ़े साल की बालिका के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म की वारात को अंजाम दिया है. आरोपी ने बच्ची को मिठाई खिलाने के बहाने घर के पीछे बाड़े में ले जाकर दुष्कर्म किया और बालिका को लहूलुहान अवस्था में छोड़कर फरार हो गया.
दुष्कर्म पीड़िता बालिका के परिजनों ने जब बीती रात घटी घटना के जानकारी उनियारा थाने पर दी तो तत्काल पुलिस एक्शन में आई. पुलिस ने बालिका को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाने के साथ ही दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.