राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर BJP सांसद की 'अग्नि साधना'...देखें - International Yoga Day

पौराणिक काल में साधु-संतों द्वारा अग्नि साधना करने के किस्से सुनते आए हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक बीजेपी सांसद ने अग्नि साधना की. इस योग क्रिया से उन्होंने फिट रहने का संदेश दिया.

tonk news, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
सांसद ने की अग्नि साधना

By

Published : Jun 21, 2020, 12:12 PM IST

टोंक. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर टोंक-सवाई माधोपुर से बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने 'अग्नि साधना' किया. साथ ही उन्होंने मड बाथ, जिम में एक्सरसाइज और शंखनाद भी किया. इसके साथ ही सांसद ने कई योग क्रियाओं कर देश की जनता के नाम संदेश दिया कि जो फिट है, वही हिट है.

सांसद की अग्नि साधना

टोंक-सवाई माधोपुर से बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया समाज सेवा और फिटनेस मंत्र को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसी क्रम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उन्होंने अग्नि साधना के साथ ही मड बाथ, जिम में एक्सरसाइज और शंखनाद किया. भीषण गर्मी में अपने चारों ओर अग्नि जलाकर अग्नि साधना करना भले ही ऋषि मुनियों और साधु-संतों की साधना का हिस्सा हो, लेकिन सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने योग दिवस पर कुछ ऐसा ही किया.

4 महीने में 25 किलो वजन कम किया...

ऐसा कर उन्होंने संदेश दिया कि जीवन मे स्वस्थ रहने के लिए फिट रहना बहुत जरूरी है. इसीलिए, वह खुद सुबह 3 से 4 घंटे प्रतिदिन अपना समय योग, जिम और साधना में बिताते हैं. इसी का परिणाम यह है कि जौनापुरिया ने अपना 25 किलो वजन पिछले 4 महीनों में कम किया है.

अग्नि के घेरे में योग करते सांसद

यह भी पढ़ें.Yoga Day Special: मिलिए 74 साल के 'शिव भगवान' से... जिन्हें योग ने दिलाई गंभीर बीमारियों से मुक्ति

सुखबीर सिंह जौनापुरिया के दिन की शुरुआत अपने ही घर मे जिम से होती है. वे साइकिलिंग से लेकर योग साधना और व्यायाम पर अपना समय देते हैं. साथ ही योग दिवस पर उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि देश की भावी पीढ़ी के साथ हम सब को अपने लिए कम से कम 1 से दो घंटे का समय निकालना चाहिए, जिससे हम स्वस्थ रहें .

ABOUT THE AUTHOR

...view details