राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निवाई लूट और हत्या कांड : पुलिस ने पांचवें आरोपी को भी किया गिरफ्तार, व्यापारी को गोली मारकर लूटे थे 30 लाख - Robbery of 30 lakhs

जिले के निवाई में 18 मार्च को दिनदहाड़े मंडी व्यापारी सत्यनारायण खंडेलवाल की महिंद्रा बैंक के समीप अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और 30 लाख रुपए लूटकर फरार हो थे. पुलिस ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब पांचवां आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है.

Tonk's latest news,  Loot and murder incident in Tonk's request,  Robbery of 30 lakhs
निवाई लूट और हत्या कांड

By

Published : Mar 30, 2021, 8:34 PM IST

टोंक. जिले के निवाई में 18 मार्च को दिनदहाड़े मंडी व्यापारी सत्यनारायण खंडेलवाल की महिंद्रा बैंक के समीप अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और 30 लाख रुपए लूटकर फरार हो थे. पुलिस ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. अब पांचवां आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है.

लूट की वारदात में उपयोग में ली गई पिस्टल और नकद 27.5 लाख रुपय भी पुलिस ने बरामद किए हैं. निवाई थाना प्रभारी अजय कुमार मीणा ने बताया कि पवन प्रकाश पुत्र नारायण लाल यादव निवासी यादव गोपालपुरा को गिरफ्तार किया है. जिसके खिलाफ पुलिस ने लूट की वारदात में रैकी, लूट की योजना बनाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पूर्व में इस घटना में शामिल अजय, कुलदीप, सुनील, रजत सिंह को सवाई माधोपुर, जयपुर और पंजाब से गिरफ्तार किया गया है.

घटना होने के बाद भी रहा मौजूद

पुलिस के अनुसार पवन प्रकाश यादव घटना होने के बाद आरोपियों को पुलिस की लोकेशन देता रहा और घटना होने के बाद वह निवाई में रहा. पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर पवन प्रकाश का घटना में शामिल होना पाया.

पढ़ें- टोंक: निवाई में व्यापारी की हत्या और 30 लाख रुपए की लूट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें- कृषि मंडी व्यापारी की हत्या मामलाः आजमन ने निकाली मौन जुलूस-कैंडल मार्च

पढ़ें- व्यापारी की हत्या मामलाः कृषि मंडी व्यापारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

पवन प्रकाश ने ही आरोपियों को को भारी मात्रा में कैश के बारे में बताया था. पुलिस को शुरू से ही किसे स्थानीय व्यक्ति का होना शंका के दायरे में था. पांचों आरोपियों ने घटना के 10 दिन पहले झिलाई गांव में संपूर्ण घटना के बारे में योजना बनाई थी.

पुलिस ने की दो मोटरसाइकिल जप्त

घटना में ली जाने वाली दो मोटरसाइकिल पुलिस ने जप्त कर ली है. पुलिस ने अभी तक 27.50 लाख की राशि भी आरोपियों से जप्त कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details