टोंक.जिले के उनियारा स्थित गलवा बांध से सिंचाई के लिए पानी छोड़ने को लेकर सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई. जिसमें संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक और देवली-उनियारा विधायक हरीश मीणा की मौजूदगी में किसानाें की जिला व बांध प्रशासन के अधिकारियों के बीच करीब एक घंटा तक खीचमतान बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 नवंबर से किसानों को बांध से सिंचाई के लिए 25 दिन तक नहरों में 327 एमटीएफसी पानी दिया जाएगा.
इससे बांध से करीब 36 गांवों की 13 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. उन्होंने गलवा बांध से सिंचाई के लिए पानी छोड़े जाने की बात कहते हुए नहरों की सफाई सहित मरम्म्त कार्य जल्द से जल्द निपटाने और बांध 107 किलोमीटर लंबी है. मुख्य केनाल में दिए जाने वाले पानी को लेकर सही मॉनिटरिंग करने के लिए जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया. बांध में 4 फुट पानी रिजर्व रखा जाएगा, जो बांध के बनने के बाद पहले 7 फुट जाता था. जिसे कम कर 2017 कर दिया गया था, लेकिन इस बार मानसून की बेरुखी के बाद किसानों की मांग पर 4 फुट रिजर्व रखा गया, जो बांध बनने के बाद सबसे कम हैं.