टोंक.चार रथों के साथ शनिवार को एमएसपी किसान यात्रा जिला मुख्यालय पहुंची, जहां किसान नेता अकबर खान के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत किया गया. उसके बाद किसानों के हक में नारेबाजी करते जुलूस निकाला गया, जो कुआं से काफला बाजार होते हुए सुभाष बाजार के रास्ते घंटा घर चौक पहुंचकर संपन्न हुआ. वहीं, घंटा घर चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता राम पाल जाट ने कहा कि देश की हर सियासी पार्टी किसानों की बात करती है और घोषणापत्रों में किसानों की समस्याओं के साथ ही उनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की भी बातें कहते हैं, लेकिन आज आजादी के 76 साल बाद भी किसी ने इस पर अमल नहीं किया. इसलिए अब किसान अपनी सरकार खुद चुनने को तैयार हैं.
भारत को विश्व की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में लेकर जाने की बात तो की जा रही है, लेकिन यह तभी संभव होगा जब अन्नदाता संपन्न बनेगा. ऐसे में अब किसान किसी भी सियासी पार्टी के छलावा में नहीं आएगा और अपनी सरकार खुद चुनेगा. दरअसल, राजस्थान से ये किसान यात्रा मुंबई और मध्य प्रदेश तक उस समय निकाली गई, जब देश के पांच राज्यों के साथ ही राजस्थान में भी कुछ ही माह बाद चुनाव होने वाले हैं. चुनावी सुगबुगाहट के बीच किसान भी एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग करने लगे हैं. राजस्थान में आंदोलन रहे किसान नेता रामपाल जाट के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली जा रही है.