राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में 500 किलो नकली घी बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान में नकली घी

टोंक पुलिस ने निवाई में नकली घी के कारखाने का भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 500 किलो नकली घी और फेमस ब्रांड के पैकेट और नकली घी बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री बरामद की है. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

fake ghee,  fake ghee in niwai tonk
टोंक में 500 किलो नकली घी बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 5, 2021, 8:11 PM IST

निवाई (टोंक). जिले के निवाई में नकली घी की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है. पुलिस ने छापामार कर 500 किलो नकली घी बरामद किया है. मौके से पुलिस को नकली घी बनाने की सामग्री और फेमस ब्रांड के घी के डिब्बे मिले हैं. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

टोंक में 500 किलो नकली घी बरामद

कैसे पकड़ा गया नकली घी

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खण्देवत रोड स्थित आसजी की ढाणी में दो मकानों में विभिन्न ब्रांड का नकली घी बनाने का कारखाना है. सूचना पर पुलिस ने छापा मारा और 500 किलो नकली घी बरामद किया. पुलिस ने जमात वार्ड 3 के रहने वाले पदम चंद जैन को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मौके से सरस, लोटस, मंथन, कृष्णा, सहित विभिन्न प्रकार के ब्रांड के तैयार नकली देशी घी के पैकेट मिले. साथ ही वनस्पति घी, सोयाबीन का तेल, देशी घी की खुशबू का केमिकल सहित नकली घी बनाने में काम आने वाली सामग्री मिली.

पढ़ें: अलवर: नीमराणा में करीब 6 लाख रुपए की अवैध देशी शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की सूचना प्रवर्तन निरीक्षक कीर्ति शर्मा व फूड इंस्पेक्टर मदनलाल गुर्जर को दी गई. दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और नकली घी के कारखाने से विभिन्न प्रकार के ब्रांड के पैकेट के सैंपल कलेक्ट किए. पुलिस ने बताया कि यह नकली घी शहर और ग्रामीण इलाकों में बेजा जा रहा था. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details