टोंक. जिले में कोरोना को लेकर अलर्ट और लॉकडाउन है. जिसके चौथे दिन टोंक की सड़कों पर इक्का दुक्का वाहन नजर आए. कोरोना के कहर से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. वहीं डॉक्टर्स भी सेवा के जज्बे से मैदान में डटे हैं. ऐसे ही एक डॉक्टर ने जनता से अपील की है कि बचाव ही कोरोना वायरस उपचार है.
कोरोना से बचाव के लिए डॉक्टर की जनता को सलाह टोंक सआदत हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर बीपी नामा ने जनता से अपील की. उन्होंने कहा कि लोग घरों में रहे, घरों में भी एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें. सैनिटाइजर का उपयोग करें. डॉक्टर ने बताया कि कोरोना की थर्ड स्टेज बहुत खतरनाक है और इससे बचाव के लिए सेल्फ आइसोलेशन सबसे जरूरी है.
पढ़ें-CORONA महामारी के बीच मरीजों की सेवा में डटे डॉक्टर व नर्सिंगकर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
उन्होंने बताया कि जब भी ड्यूटी से लौटते हैं तो घर वाले भी हमारा ध्यान रखते हैं. जनता को लॉकडाउन की पालना करना चाहिए और घरों में रहना ही बचाव है. वहीं डॉक्टर की पत्नी संगीता कहती हैं कि जब भी डॉक्टर साहब हॉस्पिटल से घर वापस आते हैं तो घर में घुसने से पहले ही उनको मेडिकली डिटॉल स्प्रे कर, कपड़े बदलवाकर घर में प्रवेश करवाया जाता है. ईटीवी भारत की भी आपसे यही अपील है कि लॉकडाउन की पालना करें, घरों में रहें और कोरोना से देश को मुक्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.