टोंक. विश्व विकलांग दिवस पर गुरूवार को राष्ट्रीय विकलांग मंच टोंक ईकाई की ओर से अपनी मांगों के निस्तारण को लेकर गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया. विकलांग मंच के बैनर तले सभी दिव्यांग अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा. इससे पूर्व गांधी पार्क में जिलाध्यक्ष गोवर्धन लाल जाट की अध्यक्षता में विश्व विकलांग दिवस मनाते हुए दिव्यांगो को उन्हें अधिकारों की जानकारी दी.
मुख्यमंत्री के नाम दिव्यागों की 21 सूत्रीय मांगपत्र में दिव्यांगों ने मिलने वाली पेंशन राशि 750 रूपये से बढ़ाकर तीन हजार मासिक करने. जयपुर में किये गये विकलांग आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने, दिव्यांगों का आरक्षण चार प्रतिशत से बढ़ाकर 10 फीसदी किया जाये.