देवली (टोंक).पंचायत राज संस्थाओं के चुनावों की तैयारियों को लेकर देवली पंचायत समिति सभागार में शनिवार को चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई. इस प्रशिक्षण शिविर में मतदान दलों के अधिकारियों और सहायक अधिकारियों के कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी के के शर्मा ने भाग लिया. जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इस बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के के शर्मा ने चुनाव अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और दक्षता के साथ चुनाव को सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए और साथ ही इन चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किये जा रहे इंतजामों की भी समीक्षा की. उन्होंने बताया कि इस बार जिले की सभी पंचायत समितियों के सभी ग्राम पंचायतों में सरपंच का चुनाव EVM के माध्यम से और वार्ड पंचों का चुनाव बैलेट पेपर से सम्पन्न कराया जाएगा.