राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक : जिला कलेक्टर और SP ने किया देवली क्षेत्र का दौरा...बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई के निर्देश - rajasthan news

टोंक में गुरुवार को जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक ने देवली क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान कलेक्टर ने जीरो मोबिलिटी क्षेत्रों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही वो लोग जो बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

टोंक न्यूज, rajasthan news
जिला कलेक्टर ने किया देवली का दौरा

By

Published : Jul 16, 2020, 1:45 PM IST

देवली (टोंक). जिले के जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने गुरुवार को देवली क्षेत्र का दौरा किया. शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने देवली पहुंच कर कोरोना संक्रमण से संबंधित इलाकों का दौरा किया और वहां पर जीरो मोबिलिटी करवाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया.

जिला कलेक्टर ने किया देवली का दौरा

जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के चलते उपखंड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही व्यापारियों से भी चर्चा की गई है. वहीं, शहर में मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने और बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों को आगाह करने और नहीं मानने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही है.

व्यापारियों को बिना मास्क किसी को सामान नहीं देने और अपने काउंटर को सैनिटाइजेशन करने सहित सावधानियां बरतने को कहा है. वहीं, पालिका के अधिकारियों को शहर में संक्रमण वाले इलाकों में सैनिटाइजेशन लगातार करने के लिए प्रतिबंध किया है. साथ ही जिला कलेक्टर ने व्यापारियों और उपखंड अधिकारी कार्यालय में उपस्थित हुए उपखंड स्तरीय अधिकारियों को सावधानी बरतने के साथ-साथ संक्रमित लोगों की हिस्ट्री और संपर्क खंगालने के लिए भी कहा है.

पढ़ें-ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, एक हजार रुपये रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले की तीन टीमें शुक्रवार से शहर में कोरोना टेस्टिंग के लिए लगाई जाएगी और शहर के कई इलाकों में सैंपलिंग की जाएगी. जिससे कि संक्रमित लोगों का पता लगाया जा सके और अन्य लोगों को बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details