देवली (टोंक).भाजपा शहर मंडल ने लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए महाराणा प्रताप सर्किल पर आयुर्वेदिक काढ़ा और होम्योपैथिक गोलियां का वितरण किया गया. सुबह 7 बजे से ही पैदल आने-जाने वालों लोंगो को रोक-रोक कर काढ़ा पिलाया और होम्योपैथिक गोलियों का वितरण कर उनके लेने की विधि के बारे में समझाया गया.
भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि आज लगभग 1 हजार लोगों को काढ़ा वितरण किया गया और आगे प्रतिदिन इसी प्रकार दवा और काढ़े का वितरण किया जागा.