टोंक.जिला तहसील के कर्मचारियों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर विरोध प्रदर्शन किया. ज्ञापन में बताया गया कि टोंक तहसीलदार पर जन्म प्रमाण पत्र को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया और तहसीलदार पर कार्य करवाने के लिए दबाव बनाया, जिसके चलते तहसील कार्मिकों में रोष व्याप्त है. तहसील कार्मिको ने कलक्टर से मांग की है कि उन्हें सुरक्षा दी जाये.
टोंक में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र विवाद जानकारी के अनुसार गुरुवार को जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर कांग्रेस के कुछ नेता लोग तहसील पहुंचे थे, जहां उन्होंने तहसीलदार पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए चक्कर कटवाने का आरोप लगाते हुये जमकर बवाल काटा और कथित रूप से तहसीलदार से बदतमीजी की.
पढ़ें- नामांकन रैली में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले नारे लगाने के मामले में विधायक दिलावर दोषी
इसी के विरोध में तहसील कर्मियों ने आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. तहसीलदार का कहना है कि प्रमाण पत्र बनावाने के लिये कुछ दलाल भी घुम रहे हैं, इसलिए वो एहतियात बरत रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी नेताओं ने भी तहसीलदार पर आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि तहसीलदार प्रमाण-पत्र बनाने के लिये बिना बात चक्कर कटवा रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले में कहा जा रहा है कि CAC और NRC के कारण तहसील में प्रमाण पत्र बनाने वालों की संख्या बढ़ गई है. जिसके चलते विवाद उपन रहे हैं.