राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: निर्माणाधीन नाले को लेकर आमने-सामने देवली नगर पालिका और ऊंचा पंचायत - rajasthan news

देवली नगरपालिका के द्वारा जहाजपुर चुंगी नाके पर करवाए जा रहे निर्माणाधीन नाले का विरोध जताते हुए ऊंचा ग्राम पंचायत के संरपच और प्रशासनिक अधिकारियों ने काम रुकवाया. सरपंच ने कहा कि पालिका पहले नाला निर्माण करवाते हुए उसकी साफ सफाई की जिम्मेदारी ले.

निर्माणाधीन नाले को लेकर विवाद, Devli Municipality and Uncha Panchayat Controversy, Uncha Panchayat stopped the work of drain, टोंक न्यूज, rajasthan news
निर्माणाधीन नाले को लेकर आमने सामने देवली नगर पालिका व ऊंचा पंचायत

By

Published : Jun 19, 2021, 11:09 PM IST

टोंक. देवली नगरपालिका के द्वारा जहाजपुर चुंगी नाके पर करवाए जा रहे निर्माणाधीन नाले का विरोध जताते हुए ऊंचा ग्राम पंचायत के संरपच और प्रशासनिक अधिकारियों ने काम रुकवाया.

देवली नगरपालिका की सीमा के चारों ओर भीलवाड़ा जिले की सीमाएं सटी होने के कारण आए दिन पालिका एवं ग्राम पंचायत प्रशासन के बीच में विवाद होते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला शनिवार को उस समय देखने को मिला जब जहाजपुर चुंगी नाके पर नगर पालिका ने नाला निर्माण शुरू करवाया तो इसी दौरान पंचायत प्रशासन सरपंच रामराज मीणा सहित कई ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर यह कहते हुए काम रुकवा दिया कि पालिका का गंदा पानी पंचायत के क्षेत्र में क्यों आए. अगर आए तो पालिका नाला निर्माण करवाते हुए उसकी साफ सफाई की जिम्मेदारी लें.

पढ़ें:नहर से आ रहे दूषित जल की रोकथाम के शुरू हुए प्रयास, गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिए दिशा-निर्देश

इस मामले में देवली नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेश मीणा का कहना है कि पूर्व में ही नाला एल शेप में बना हुआ है. जिस कारण पानी के प्रवाह में रुकावट आती थी और शहर में बरसाती पानी की निकासी नही होने के कारण वार्डों की गलियों में भर कर घरों तक पहुंच जाता था. इसलिए उसको सीधा करवाया जा रहा था. इसी दौरान ग्राम पंचायत ने कार्य रुकवा दिया.

जबकि ऊंचा ग्राम पंचायत के सचिव श्री राम शर्मा का कहना है कि नगर पालिका ने पंचायत की इजाजत के बिना पंचायत क्षेत्र में नाला निर्माण करवा रही थी. इस मामले में हमने कई बार मौखिक रूप से अधिशासी अधिकारी को अवगत करवा दिया कि आपके क्षेत्र के नाले का गंदा पानी एवं कचरा हमारे क्षेत्र में आता है. जिससे बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है. आप इसकी समय समय पर साफ-सफाई कर कचरा निस्तारण करवाएं लेकिन पालिका द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है.

पढ़ें:टोंक : अवैध पत्थर से भरे ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने जब्त किया

आज भी पालिका द्वारा हमारे क्षेत्र में पानी के प्रवाह को शुरू करने के लिए जब जेसीबी से खुदाई शुरू की तो हमने कार्य रुकवा दिया है. पालिका चाहे तो कार्य शुरू कर सकती है, बशर्तें नाले का आगे तक पक्का निर्माण कराए तथा नाले की सफाई कर समय पर कचरा निस्तारण करने की व्यवस्था करे. ऊंचा सचिव व पालिका अधिशासी अधिकारी का कहना है कि इस मामले में जहाजपुर तहसीलदार को अवगत करवा दिया गया है. नाला निर्माण पर सोमवार को निर्णय होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details