टोंक. राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और टोंक से विधायक सचिन पायलट बुधवार को टोंक सर्किट हाउस पंहुचे. इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर ओर एसपी सहित जिले के अधिकारियों के साथ वार्ता की. उन्होंने कहा कि टोंक में 60 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं, इस कारण कर्फ्यू को और बढ़ाना पड़ेगा.
डिप्टी सीएम पायलट ने दिए निर्देश उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि जनता को किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने उम्मीद की है कि जनता संकट की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन का सहयोग करेगी.
पढ़ें-Exclusive: कृषि विश्वविद्यालय में Online हो रही पढ़ाई, लेकिन आधे 'गुरुजी' ही आते हैं पढ़ाने, वजह जान लीजिए
इस दौरान सचिन पायलट ने अधिकारियों को जिले में कर्फ्यू को सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए. पायलट ने अस्पताल में 3 नए वेंटीलेटर की सौगात दी है. उप मुख्यमंत्री पायलट ने टोंक की जनता से घरों में रहने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि टोंक में खाने-पीने की वस्तुओं की किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. डिप्टी सीएम पायलट ने जयपुर में टोंक के सैंपल की जांच के सवाल पर कहा कि इस बारे में जयपुर में बात की है.