देवली (टोंक).देवली में सोमवार को सकल जैन समाज के महिला और पुरुष की ओर से जुलूस निकाला गया. यह जुलूज शहर के मुख्य मार्गों से होकर देवली उपखंड कार्यालय पहुंचा. जिसके बाद उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
जिसमें महावीर जयंती के अवसर पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली रीट परीक्षा की तिथि में परिवर्तन करने की मांग की गई. ज्ञापन में बताया कि महावीर जयंती के दिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की तिथि में परिवर्तन करने की मांग करते हुए कहा कि विश्व वंदनीय जन-जन के आराध्य वर्तमान शासन नायक, अहिंसा के अवतारी और जैन समाज के चौबीसवें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का 2620 वां जन्म कल्याणक महोत्सव प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष रविवार को उमंग व उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा.
पढ़ें:रेगिस्तान में तूफानी बवंडर: देर रात धूल भरी आंधी ने मचाया कहर, घरों की छत उड़ी...जनजीवन प्रभावित
इस पर्व पर विशेष पूजा विधान शौभा यात्रा धार्मिक और सामाजिक कार्यकमों का आयोजन किया जाता है. जिसमें पूरा जैन समाज विशेष कर युवा वर्ग बढ़ चढकर कार्यक्रमों में भाग लेता है. इसके साथ ही जैन धर्म के अंतिम तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के दिवस पर सरकार की ओर से गजट नोटिफिकेशन के तहत पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश प्रति वर्ष घोषित किया जाता है.