टोंक.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की टीम ने बुधवार को स्कूल खुलने के पहले ही दिन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत जिले के शिक्षा विभाग के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (सीडीईओ) शिवराम यादव को 50 हजार और व्याख्याता सीताराम अग्रवाल को 46 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. जिल शिक्षा अधिकारी ने जिला समान परीक्षा पत्र में पेपर छपाई के बिलों के भुगतान के लिए रिश्वत की डिमांड की थी, जिस पर एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार जिला समान परीक्षा प्रभारी हिमांशु सोमानी ने जयपुर एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया था कि जिला समान परीक्षा के बिलों के भुगतान को पास करने की एवज में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवराम यादव अपने भरोसेमंद आदमी व्याख्याता सीताराम अग्रवाल के जरिए पैसों की डिमांड कर रहे हैं. जयपुर से आई सीडी की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया. जिसके बाद बुधवार सुबह होते ही स्कूले खुलने के पहले ही दिन सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में मौजूद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवराम यादव को 50 हजार और व्याख्याता सीताराम अग्रवाल को 46 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.