टोंक.बीसलपुर बांध से टोंक के किसानों की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. ऐसे में बीसलपुर बांध से पानी की मांग और टोरडी सागर बांध के नहरों की सफाई की मांग को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर किसानों ने प्रदर्शन किए. साथ ही प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत के नाम एडीएम टोंक को ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन की भी चेतावनी दिए.
बीसलपुर बांध के नहरों की समय पर सफाई करवाकर बांध से निरंतर 120 दिन, 10 टीएमसी पानी छोड़े जाने की मांग दोहराना सही है. क्योंकि वर्तमान समय में बांध में 24.512 टीएमसी पानी संग्रहित है, जबकि बांध की कुल संग्रहण क्षमता 38.8 टीएमसी है.