टोंक.जिलेमें सफाईकर्मियों से मारपीट का मामला सामने आने के बाद बाकी सफाई कर्मियों ने इस पर आक्रोश जताया है. मंगलवार को सफाईकर्मियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर 3 दिन में कार्रवाई नहीं होती है तो वह हड़ताल पर जाने का कदम भी उठा सकते हैं. वहीं, नगर परिषद आयुक्त और डीएसपी ने मामले की गम्भीरता को देखते जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पढ़ेंःपाली: लॉकडाउन में दुकानदार ने उधार देने से किया मना...अज्ञात युवक ने कर दी हत्या
टोंक नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों में अपने साथी सफाई कर्मचारी से मारपीट को लेकर गहरा गुस्सा देखने को मिला. जिस वजह से वह जिला कलेक्ट्रेट को ज्ञापन देने पंहुचे. सफाईकर्मियों ने बताया की जिस तरह चिकित्सा कर्मी और पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं उसी तरह हम लोग भी कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई करने सहित कचरा संगठन का काम कर रहे हैं लेकिन इन सबके बावजूद उनके साथ मारपीट की जा रही है.