राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में सफाईकर्मी के साथ मारपीट, साथी सफाईकर्मियों ने आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की

टोंक में सफाईकर्मी के साथ हुए मारपीट मामले में अन्य सफाईकर्मियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. साथ ही चेतावनी भी दी की अगर जल्द ऐसा नहीं हुआ तो वह हड़ताल पर जाने का कदम उठाएंगे

टोंक में सफाई कर्मी से मारपीट, Sanitation worker assaulted in Tonk
टोंक में सफाईकर्मी के साथ मारपीट

By

Published : Jun 1, 2021, 7:25 PM IST

टोंक.जिलेमें सफाईकर्मियों से मारपीट का मामला सामने आने के बाद बाकी सफाई कर्मियों ने इस पर आक्रोश जताया है. मंगलवार को सफाईकर्मियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर 3 दिन में कार्रवाई नहीं होती है तो वह हड़ताल पर जाने का कदम भी उठा सकते हैं. वहीं, नगर परिषद आयुक्त और डीएसपी ने मामले की गम्भीरता को देखते जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.

टोंक में सफाईकर्मी के साथ मारपीट

पढ़ेंःपाली: लॉकडाउन में दुकानदार ने उधार देने से किया मना...अज्ञात युवक ने कर दी हत्या

टोंक नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों में अपने साथी सफाई कर्मचारी से मारपीट को लेकर गहरा गुस्सा देखने को मिला. जिस वजह से वह जिला कलेक्ट्रेट को ज्ञापन देने पंहुचे. सफाईकर्मियों ने बताया की जिस तरह चिकित्सा कर्मी और पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं उसी तरह हम लोग भी कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई करने सहित कचरा संगठन का काम कर रहे हैं लेकिन इन सबके बावजूद उनके साथ मारपीट की जा रही है.

सफाई कर्मी मंगल वाल्मीकि ने बताया कि वह रविवार की दोपहर मोलाईपुरा में कचरा संग्रहण के लिए गया था जहां पर कचरे का डब्बा उठाने को लेकर कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की. वहीं, सफाईकर्मियों से मारपीट होने पर वाल्मीकि समाज के पार्षद ने सफाईकर्मी से मारपीट को गलत बताते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह हड़ताल करने से परहेज नई करेंगे.

पढ़ेंःसमाजसेवी हाजी रफत के जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग, भाजपा ने गहलोत सरकार पर लगाया तुष्टीकरण का आरोप

सफाईकर्मियों ने सदर थाना पुलिस को आरोपियों की नामजद रिपोर्ट दे दी थी, जिसकी एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपियों को गिरफ्तार नही किये जाने से सफाईकर्मी आक्रोशित हैं. कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे नगर परिषद आयुक्त और डीएसपी को भी सफाईकर्मियों ने मामले से अवगत करवाया जिसपर दोनों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details