मालपुरा (टोंक).विजयदशमी पर पथराव की घटना से उपजे तनाव के बाद कर्फ्यू लगाया गया. जिसके बाद गुरुवार को प्रशासन ने मालपुरा थाने में दोनों पक्षों के नागरिकों की बैठक की. इस बैठक अधिकारियों ने शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की. इसके साथ ही कर्फ्यू में शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ से साढ़े दस बजे तक राहत भी दी गई थी.
अजमेर के संभागीय आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने बताया कि इस दौरान लोग दोपहिया वाहन का उपयोग कर सकेंगे. साथ ही इंटरनेट सेवा 13 अक्टूबर तक बंद रहेगी. कर्फ्यू के दौरान दी गई दो घंटे की ढील के दौरान शांति रही. लोगों ने जरूरत की वस्तुएं खरीदी. सबसे ज्यादा भीड़ किराना की दुकानों पर नजर आई. हर जगह पुलिस और आरएसी के जवान दिखाई दिए. विजयादशमी पर घटित इस घटना को दोनों पक्षों के लोगों ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. वहीं इस दौरान बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे.