टोंक.एसीबी ने कार्रवाई के दौरान निवाई में राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद के CTO कमलेश कुमार आचार्य को आठ हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम के मुताबिक, सीटीओ ने रिश्वत की राशि किसान से मेड़बंदी और खेत में मिट्टी डलवाने सहित अन्य कृषि कार्य करवाने की एवज में ले रहा था.
बता दें, टोंक एसीबी एएसपी आहद खान के नेतृत्व में यह पूरी कार्रवाई की गई है. यह राशि किसान से मेड़बंदी और खेत में मिट्टी डलवाने सहित अन्य कृषि कार्य करवाने की एवज में ली जा रही थी.
यह भी पढ़ें:ACB अधिकारी बनकर लूट का मामला: परिवादी का बेटा ही निकला मास्टरमाइंड, पुलिस पूछताछ में खुलासा
एएसपी आहद खान के मुताबिक, परिवादी ने टोंक एसीबी में मामला दर्ज करवाया था, राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद के सीटीओ कमलेश कुमार आचार्य उसके खेत में कृषि कार्य करवाने की एवज में 10 हजार रुपए की मांग कर रहा है. इसके चलते परिवादी 1 हजार रुपए की राशि पूर्व में आरोपी को दे चुका है. इसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाकर सीटीओ कमलेश कुमार आचार्य को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है.
यह भी पढ़ें:रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरोपी आरपीएस बोहरा की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित
टोंक एसीबी आरोपी को टोंक लेकर आई है और कार्रवाई जारी है. एसीबी की टीम में वीरेंद्र सिंह, हनुमान प्रसाद, मनोज कुमार, गजेंद्र सिंह, ईश्वर प्रकाश, राजकुमार और महेश कुमार सहित अन्य कार्मिक शामिल रहे.