टोंक.जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 115 से अधिक पहुंच गई है. शहर में पिछले एक महीने से लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच लगभग 8 हजार बीड़ी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
दरअसल, ये मजदूर टोंक के बीड़ी कारखानों और उनके एजेंट के लिए घर पर बीड़ी बनाकर रोजाना डेढ़ सौ से दौ सौ रुपए कमाकर अपना परिवार पालते हैं. ऐसे में भले ही कारखाना मालिकों ने उनकी कुछ मदद कर दी हो. लेकिन जरूरत इस बात की है कि अब इन्हें घर बैठे रोजगार मिले. बात अगर राजस्थान की, की जाए तो लगभग 40 हजार मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
टोंक के बीड़ी कारखानों के लिए घर पर बीड़ी बनाने वाले परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. क्योंकि परिवार के पालन-पोषण का सहारा बीड़ी बनाने का कार्य पिछले एक महीने से लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते बन्द हैं. ऐसे में जंहा टोंक में अब तक 115 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं तो वहीं आने वाले समय मे बंद का असर लंबा भी हो सकता है.