राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: दो महिलाओं पर किया धारदार हथियार से हमला, आरोपी गिरफ्तार - Tonk Crime News

टोंक के बरौनी में बीती रात धारदार हथियार से दो महिलाओं पर जानलेवा हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है. दोनों महिलाओं की हालत चिंताजनक होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएस जयपुर रेफर कर दिया.

Tonk Crime News,  Attack on women in Tonk
टोंक में दो महिलाओं पर हमला

By

Published : Feb 19, 2021, 10:42 PM IST

निवाई (टोंक). बरौनी थानांतर्गत के गांव चिरोंज में बीती रात धारदार हथियार से दो महिलाओं पर जानलेवा हमला करके घायल करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. महिलाओं की चीख सुनकर पहुंचे ग्रामीणों पुलिस को सूचना दी.

टोंक में दो महिलाओं पर हमला

थानाधिकारी कैलाश विश्नोई ने बताया कि रात 8 बजे रामज्ञान पुत्र रामप्रसाद जाट निवासी सिरोही गांव चिरोंज पहुंचा. उसने अपनी नानी सास नर्मदा पत्नी श्रवणलाल जाट व मामी सास प्रेमदेवी पत्नी खेमराज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. यहां दोनों महिलाओं की हालत चिंताजनक होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएस जयपुर रैफर कर दिया. जहां उनका इलाज जारी है.

पढ़ें-टोंक: देवधाम जोधपुरिया में लक्खी मेले का आगाज

थानाधिकारी विश्नोई ने बताया कि आरोपी रामज्ञान की पत्नी ने उसकी झगडालू प्रवृत्ति से तंग आकर दूसरी शादी कर ली. इससे नाराज होकर रामज्ञान ननिहाल ससुराल पहुंचा और नानी और मामी सास पर धारदार हथियार से हमला करके फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को बनास नदी के समीप बने वैष्णो देवी मंदिर के पास झाड़ियों से गिरफ्तार कर लिया. मामले में खेमराज पुत्र श्रवणलाल जाट ने बरौनी थाने में मामला दर्ज कराया है.

वॉलीवाल प्रतियोगिता में पूर्व राज्यमंत्री ने की शिरकत

ग्राम पंचायत लुहारा के शहीद जयनारायण जाट कलब के ततवावधान मे आयोजित वॉलीवाल प्रतियोगिता के उदघाटन में पूर्व राज्यमंत्री गोपाल केसावत शामिल हुए. इससे पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री का स्वागत किया. इसके बाद बाइक रैली से गांव लुहारा पहुंचे. जहां शहीद जयनारायण जाट की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद खेल मैदान में पहुंचकर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

चोरी का प्रयास करते एक व्यक्ति को पकड़ा

शहर के पटवा बाजार में एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की फिराक में आए एक युवक को लोगों ने दबोच लिया. दुकान मालिक कैलाश सोनी ने बताया कि बाइक पर सवार तीन युवक उसकी दुकान पर आए. उन्होंने बिछिया दिखाने को कहा. इस पर दुकान मालिक कैलाश सोनी व उसका बेटा अंकुर तीनों युवकों को बिछिया दिखाने लगा. इस दौरान मौका पाकर उनमें से एक युवक ने सोने की बालियों की डिब्बी अपने कपड़ों में छुपा ली. जिस पर अंकुर की नजर पड़ गई. इस पर जब उन्होंने टोंका तो, तीनों युवक भागने लगे. इस पर दुकान मालिक कैलाश सोनी व अन्य लोगों ने एक युवक को दबोच लिया. जबकि उसके दो अन्य साथी बाइक से तत्काल फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details