राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: पुलिस लाइन में शुरू हुआ कोरोना केयर सेंटर, 24 घंटे करेगा काम - राजस्थान की ताजा खबरें

टोंक जिला मुख्यालय पर पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन में 6 बेड का कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है. यह सेंटर 24 घंटे संचालित रहेगा. यहां पर अभी पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार चल रहा है.

Corona Care Center, health and safety
पुलिस लाइन में शुरू हुआ कोरोना केयर सेंटर

By

Published : May 20, 2021, 9:41 PM IST

टोंक. जिला मुख्यालय पर पुलिस के जवानों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाइन में 6 बेड का कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है. 24 घंटे संचालित रहेगा यह कोविड केयर सेंटर. कोविड काल मे पिछले 14 महीनों से जनता की सुरक्षा को लेकर सड़को पर ड्यूटी देते पुलिस के जवानों ने जिस बहादुरी और संयम का परिचय दिया है उनकी सेहत और परिवारों की सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है और पुलिस लाइन में यह कोविड केयर सेंटर उनकी हौसला अफजाई के साथ उनके स्वास्थ्य पर भी नजर रख पाएगा.

पुलिस लाइन में शुरू हुआ कोरोना केयर सेंटर

वर्तमान समय में चल रही कोराना महामारी के दौरान टोंक पुलिस के जवान जो कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए परिश्रम कर ड्यूटी दे रहे हैं. उन्हें कोराना महामारी से बचाने के लिए पुलिस लाइन टोंक में कोविड केयर सेंटर प्रारम्भ किया गया है.

ये भी पढ़ें:राजस्थान के पूर्व CM और बिहार-हरियाणा के पूर्व राज्यपाल रहे जगन्नाथ पहाड़िया का कोरोना से निधन, आज एक दिन का राजकीय शोक

पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि उक्त कोविड केयर सेन्टर चौबीसों घंटे संचालित रहेगा. वर्तमान में 6 बेड की व्यवस्था की गई है जिसमें जन सहयोग से प्राप्त 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए गए हैं. नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त तीन कानि. राजेश कुमार, सीमा और आशा यहां पर तैना है. पुलिस उप अधीक्षक बाबूलाल को कोविड केयर सेंटर का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है. कोविड केयर सेंटर खुलने के साथ ही इस समय पांच कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी को इलाज यहां पर दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details