देवली (टोंक).प्रदेश के ऐतिहासिक धरा पर स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के स्थानीय प्रशिक्षण केंद्र देवली में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के द्वितिय बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया.
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के द्वितिय बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि डीआईजी दिग्विजय कुमार सिंह ने जवानों की परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली. पासिंग आउट परेड में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 687 कांस्टेबल को कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई गई.
इस अवसर पर प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल करने वाले प्रशिक्षणार्थी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. उक्त आयोजन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों की तरफ से परेड के साथ-साथ मलखम्भ, साइलेंट ड्रिल, रिफ्लेक्स शूटिंग और योगा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहें.
पढ़ेंः टोंक: आबकारी पुलिस ने कार से बरामद की 10 पेटी शराब, कार चालक फरार
समारोह के मुख्य अतिथि देवली सीआईएसएफ के प्राचार्य और डीआईजी दिग्विजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के 687 कांस्टेबल को कठोर प्रशिक्षण दिया गया. सीआईएसफ में अब तक यूपी पुलिस के उपनिरीक्षक और कांस्टेबल का एक बैच पहले ही प्रशिक्षण प्राप्त कर चुका है. इसके अलावा श्रीलंका, नेपाल सहित कई देशों की पुलिस को भी वीआईपी सुरक्षा देने के लिए यहां पर प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
पढ़ेंः जीवाणु उर्फ सिकंदर को न्यायालय ने भेजा 3 दिन की पुलिस अभिरक्षा में
सीआईएसएफ को केंद्र के औद्योगिक उपक्रमों की बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया था. लेकिन सीआईएसएफ आज अपनी बहुमूल्य सेवाएं हर क्षेत्र में प्रदान कर रहा है जैसे अंतरिक्ष, धार्मिक संस्थानों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों, महत्वपूर्ण सरकारी भवनों और स्मारकों, मेट्रो रेल और वीआईपी सुरक्षा, आपदा प्रबंधन व संयुक्त राष्ट्र मिशन में सराहनीय काम कर रहा है. इस अवसर पर स्थानीय पुलिस प्रशासन, न्याय प्रशासन और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति और अधिकारीगण उपस्थित रहे.
इस दौरान सीआईएसएफ के पूरे परिसर को अच्छी तरह से सजाया गया.