देवली (टोंक). राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त नगर पालिका चुनाव पर्यवेक्षक रामकुमार दाधीच और सह प्रभारी शिवजीराम मीना ने स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में नगर पालिका चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की. ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता आकाश कंछल ने बताया कि नगर पालिका चुनाव को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष रतन लाल हाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
इस दौरान नगर पालिका चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और सभी को एकजुट होकर चुनाव लड़ने और पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बनाने का आव्हान किया. जिला कांग्रेस महासचिव और जहाजपुर नगर पालिका चुनाव पर्यवेक्षक सुनील बंसल, कोटा से देवली पहुंचे शिवराज गुंजल, अनुराग गौतम, रणवीर सिंह ढिल्लो, मोहित दाधीच, टोंक नगर परिषद सदस्य नीरज गुर्जर, जिला सचिव नवीन ने कार्यकर्ताओं को सबोधित किया.