निवाई (टोंक).क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से अहिंसा सर्किल पर विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका.
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और कांग्रेस कमेटी महासचिव बाबूलाल मीणा ने बताया कि भाजपा सरकार की ओर से निरंतर पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर में कीमतों की वृद्धि की जा रही है. जिससे आम आदमी आर्थिक स्थित से कमजोर होता जा रहा है. जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से अहिंसा सर्किल पर विरोध-प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया और विरोध-प्रदर्शन किया गया.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों और किसानों का शोषण कर रही है, केवल बड़े-बड़े उद्योगपतियों को शरण दे रही है. जिससे गरीब व्यक्तियों को अपना जीवन यापन करने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. गरीब व्यक्ति अपने परिवार का पालन पोषण ठीक प्रकार से नहीं कर पा रहे हैं.
पढ़ें-पुडुचेरी सियासी घटनाक्रम पर लोढ़ा का ट्वीट, कहा- मोटा भाई की पूरी तैयारी, अगली महाराष्ट्र की बारी
किसानों की गरीब सरकार बिल्कुल चिंता नहीं कर रही है. हजारों की संख्या में किसान दिल्ली में काले कानून के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार अब तक किसानों पर अत्याचार कर रही है. इस बार किसानों ने प्रदर्शन करने का निरंतर मन बना लिया है.