कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा टोंक.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा शनिवार को निवाई पहुंचे. यहां उन्होंने 10 सितम्बर को आयोजित होने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा की सभा की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के घर के झगड़े ही नहीं सुलझ रहे हैं. यह परिवर्तन यात्रा पूरी तरह फेल है.
परिवर्तन यात्रा पूरी तरह फेल : गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी इंडिया-भारत में फर्क करती है, जबकि हमारे तो यह दिल में बसते हैं. इंडिया गठबंधन की दो मीटिंग क्या हुई, इनके होश उड़ गए. भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर डोटासरा ने कहा कि यह यात्रा फेल हो चुकी है. सचिन पायलट की भूमिका पर डोटासरा ने कहा कि सचिन को CWC का मेंबर बनाया गया है, यह बहुत बड़ी बात है.
पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : सुखजिंदर रंधावा की दो टूक, बोले- नेता गलतफहमी में न रहें, पार्टी की इच्छा से मिलेगा टिकट
नाम बदल कर क्या हासिल करना चाहते हो:राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इंडिया-भारत विवाद के सवाल पर कहा कि आप नाम बदल कर क्या हासिल करना चाहते हो? ये हमारी रगों में बसा है. कांग्रेस की पहली सूची के सवाल पर रंधावा ने कहा कि हमारी तैयारियां चल रही हैं. जल्द ही सूची भी जारी होगी. इस दौरान मंत्री रमेश मीणा भी मौजूद रहे. बता दें कि निवाई के मॉडल स्कूल में रविवार को प्रियंका गांधी वाड्रा की सभा होगी. दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मंत्री रमेश मीणा सहित कांग्रेस नेता ओर प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है.