राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : डोटासरा बोले- बीजेपी इंडिया-भारत में फर्क करती है, पायलट को लेकर कहा- उन्हें CWC का मेंबर बनाया, यह बहुत बड़ी बात है - INDIA or Bharat ROW

प्रियंका गांधी वाड्रा की सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा शनिवार को टोंक के निवाई पहुंचे. यहां उन्होंने इंडिया-भारत विवाद को लेकर कहा कि भाजपा इनमें फर्क करती है. साथ ही पायलट को लेकर भी कहा कि उन्हें CWC सदस्य बनाया, ये बहुत बड़ी बात है.

Priyanka Gandhi Vadra Program in Tonk
Priyanka Gandhi Vadra Program in Tonk

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2023, 5:29 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 10:44 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

टोंक.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा शनिवार को निवाई पहुंचे. यहां उन्होंने 10 सितम्बर को आयोजित होने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा की सभा की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के घर के झगड़े ही नहीं सुलझ रहे हैं. यह परिवर्तन यात्रा पूरी तरह फेल है.

परिवर्तन यात्रा पूरी तरह फेल : गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी इंडिया-भारत में फर्क करती है, जबकि हमारे तो यह दिल में बसते हैं. इंडिया गठबंधन की दो मीटिंग क्या हुई, इनके होश उड़ गए. भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर डोटासरा ने कहा कि यह यात्रा फेल हो चुकी है. सचिन पायलट की भूमिका पर डोटासरा ने कहा कि सचिन को CWC का मेंबर बनाया गया है, यह बहुत बड़ी बात है.

पढ़ें. Rajasthan Assembly Election 2023 : सुखजिंदर रंधावा की दो टूक, बोले- नेता गलतफहमी में न रहें, पार्टी की इच्छा से मिलेगा टिकट

नाम बदल कर क्या हासिल करना चाहते हो:राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इंडिया-भारत विवाद के सवाल पर कहा कि आप नाम बदल कर क्या हासिल करना चाहते हो? ये हमारी रगों में बसा है. कांग्रेस की पहली सूची के सवाल पर रंधावा ने कहा कि हमारी तैयारियां चल रही हैं. जल्द ही सूची भी जारी होगी. इस दौरान मंत्री रमेश मीणा भी मौजूद रहे. बता दें कि निवाई के मॉडल स्कूल में रविवार को प्रियंका गांधी वाड्रा की सभा होगी. दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मंत्री रमेश मीणा सहित कांग्रेस नेता ओर प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है.

Last Updated : Sep 9, 2023, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details