टोंक.दिल्ली में जहां कृषि संसोधन बिल के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली को घेरे बैठे हैं. वहीं, कांग्रेस के संगठन सेवादल ने भी योजना के तहत गुरुवार को टोंक जिला कलेक्ट्रेट पर गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर टोंक को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान दल ने मांग की कि किसानों के खिलाफ लाए गए इन किसान विरोधी बिलो को केंद्र सरकार वापस ले.
केंद्र सरकार की ओर से पारित किए गए कृषि संषोधन विधेयक के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस सेवादल का समर्थन मिला है. टोंक में सेवादल कार्यकताओं ने राष्ट्रीय व्यापी आंदोलन "किसान के सम्मान में सेवादल मैदान में" के तहत टोंक में गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने केंद्र सरकार के किसान उत्पादन व्यापार और वाणिज्यिक, किसान सशक्तिकरण, संरक्षण और सेवा, आवश्यक वस्तुए (संशोधन) विधेयक को निरस्त करने की मांग की है.