टोंक.जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के सोहेला गांव के पास नेशनल हाइवे 52 पर रविवार की सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां ट्रेलर और ट्रक की टक्कर में ट्रेलर चला रहे खल्लासी कि मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि दुर्घटना के बाद ट्रक सड़क से 20 फिट दूर जा पलटा. हादसे में ट्रेलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बरोनी थानान्तर्गत सोहैला के पास एनएच 52 पर रविवार सुबह करीब 4 बजे दो वाहनों की भिड़ंत में एक खलासी की जान चली गई. इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया. जिससे हाईवे को वनवे कर वाहनों को डायवर्ड करवाना पड़ा. ट्रक सरसों की बोरियों से भरा था.