मालपुरा(टोंक).मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी घासीलाल चौधरी के समर्थन में जनसभा करने के लिए मालपुरा पहुंचे. सभा में मौजूद भीड़ को देखकर सीएम ने कहा कि लगता है आपने अपना आशीर्वाद घासीलाल चौधरी को दे दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन काले कानूनों का जिक्र करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. सीएम ने अपनी योजनाओं को शानदार बताया और तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का ज़िक्र भी किया.
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने एक करोड़ लोगों के बिजली के बिल जीरो कर दिए. सीएम गहलोत ने कहा कि हमने जनता के लिए योजनाएं लाने में कोई कमी नहीं रखी, पूरे कार्यकाल के दौरान जो कहा है वो करके दिखाया है. सीएम ने सात गारंटियों का जिक्र करते हुए गरीबों के लिए अपनी योजनाएं भी गिनाईं.