राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम गहलोत ने कहा राजस्थान में सरकार रिपीट होगी, बोले- जो कहा वो करके दिखाया - राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को मालपुरा में कांग्रेस प्रत्याशी घांसी लाल चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. सीएम ने कहा कि हमने जनता के लिए योजनाएं लाने में कोई कमी नहीं रखी, जो कहा वो करके दिखाया. मुख्यमंत्री गहलोत ने सात गारंटियों का जिक्र करते हुए, गरीबों के लिए अपनी योजनाएं गिनाईं.

सीएम गहलोत ने कहा राजस्थान में सरकार रिपीट होगी
सीएम गहलोत ने कहा राजस्थान में सरकार रिपीट होगी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2023, 7:55 PM IST

सीएम गहलोत ने कहा राजस्थान में सरकार रिपीट होगी

मालपुरा(टोंक).मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी घासीलाल चौधरी के समर्थन में जनसभा करने के लिए मालपुरा पहुंचे. सभा में मौजूद भीड़ को देखकर सीएम ने कहा कि लगता है आपने अपना आशीर्वाद घासीलाल चौधरी को दे दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तीन काले कानूनों का जिक्र करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. सीएम ने अपनी योजनाओं को शानदार बताया और तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का ज़िक्र भी किया.

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने एक करोड़ लोगों के बिजली के बिल जीरो कर दिए. सीएम गहलोत ने कहा कि हमने जनता के लिए योजनाएं लाने में कोई कमी नहीं रखी, पूरे कार्यकाल के दौरान जो कहा है वो करके दिखाया है. सीएम ने सात गारंटियों का जिक्र करते हुए गरीबों के लिए अपनी योजनाएं भी गिनाईं.

इसे भी पढ़ें-सीएम गहलोत का इमोशनल कार्ड, कहा- '200 सीट पर मैं खुद लड़ रहा हूं चुनाव'

पीएम के दौरों पर साधा निशाना:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा नेताओं के दौरों पर भी निशाना साधा. सीएम ने पीएम और अमित शाह की भाषा को अमर्यादित बताया. सीएम ने कहा कि वे लोग विकास व सुधार की बातें नहीं करते, ये चुनाव दिल्ली का नहीं राजस्थान का है.

हमारी योजनाओं का जिक्र पूरे भारत में:मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ओपीएस व हमारी योजनाओं का जिक्र आज पूरे भारत में है. सीएम ने केरल के चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि केरल की तरह राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार रिपीट होगी, जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details