देवली (टोंक). जिले के देवली में लॉकडाउन की पालना को लेकर उपखंड अधिकारी अनीता खटीक ने CLG सदस्यों की मीटिंग ली. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हर स्तर पर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने का प्रयास कर रहा है. मेडिकल टीम विभिन्न जगह पर नाकाबंदी कर लगातार लोगों की जांच कर रही है. फिर भी सीएलजी सदस्य भी अपने स्तर पर मिलकर प्रशासन और पुलिस का सहयोग कर रहे हैं.
इस सीएलजी मीटिंग में शहर के गरीब और असहाय लोगों को राहत सामग्री और भोजन के पैकेट पहुंचाए जाने को लेकर चर्चा की गई. वहीं कोई और आदमी भूखा न सोए. ऐसी व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई. इसके साथ ही सीएलजी सदस्यों ने शहर की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया. सीएलजी सदस्य सुरेश अग्रवाल ने देर रात जयपुर रोड से अन्य लोगों के आने के बाद बताई. दिनेश जैन ने राशन वितरण व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग रखी है. चांदमल जैन ने कॉलोनियों की लाइट बंद करने का मामला उठाया.