राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: देवली उपखंड कार्यालय में CLG की बैठक संपन्न, लॉकडाउन की पालना करवाने पर चर्चा

देवली में शनिवार को उपखंड अधिकारी अनीता खटीक ने CLG सदस्यों के साथ मीटिंग की. जिसमें लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को खाना पहुंचाए जाने की व्यवस्था पर चर्चा की गई. साथ ही क्षेत्र में लॉकडाउन की पालना करवाने पर जोर दिया गया.

Rajasthan news टोंक न्यूज
सीएलजी की बैठक संपन्न

By

Published : Apr 4, 2020, 8:05 PM IST

देवली (टोंक). जिले के देवली में लॉकडाउन की पालना को लेकर उपखंड अधिकारी अनीता खटीक ने CLG सदस्यों की मीटिंग ली. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हर स्तर पर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने का प्रयास कर रहा है. मेडिकल टीम विभिन्न जगह पर नाकाबंदी कर लगातार लोगों की जांच कर रही है. फिर भी सीएलजी सदस्य भी अपने स्तर पर मिलकर प्रशासन और पुलिस का सहयोग कर रहे हैं.

सीएलजी की बैठक संपन्न

इस सीएलजी मीटिंग में शहर के गरीब और असहाय लोगों को राहत सामग्री और भोजन के पैकेट पहुंचाए जाने को लेकर चर्चा की गई. वहीं कोई और आदमी भूखा न सोए. ऐसी व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई. इसके साथ ही सीएलजी सदस्यों ने शहर की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया. सीएलजी सदस्य सुरेश अग्रवाल ने देर रात जयपुर रोड से अन्य लोगों के आने के बाद बताई. दिनेश जैन ने राशन वितरण व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग रखी है. चांदमल जैन ने कॉलोनियों की लाइट बंद करने का मामला उठाया.

यह भी पढ़ें.सचिन पायलट पहुंचे टोंक, कहा- 'जान पर खेलकर सेवा कर रहे अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाने आया हूं'

वहीं अधिशासी अधिकारी ने बताया कि लोगों के बाहर निकलने की समस्या को देखते हुए यह निर्णय किया गया था. प्रतिदिन रात 11 बजे है फिर से लाइट चालू कर दी जाएगी. बैठक में संदीप काटिया, चांदमल जैन, सुरेंद्र डीडवानिया, आकाश कंछल, नीरज शर्मा, शमी मोहम्मद, सिराजुद्दीन सहित कई उपस्थित रहे. एसडीओ ने सीएलजी सदस्यों से सुझाव भी मांगे और फीडबैक लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details