राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Central Minister Ajay Kumar Mishra visit tonk: CISF प्रशिक्षण केंद्र देवली में ऑफिसर मेस भवन का किया उद्घाटन - Central Minister Ajay Kumar Mishra CISF Deoli news

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा शुक्रवार को टोंक जिले के दौरे (Central Minister Ajay Kumar Mishra visit tonk) पर रहे. उन्होंने CISF प्रशिक्षण केंद्र देवली में ऑफिसर मेस भवन का किया उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री ने CDS जनरल बिपिन रावत के निधन को राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति बताया.

tonk latest news, Rajasthan Hindi News
CISF प्रशिक्षण केंद्र देवली में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा

By

Published : Dec 10, 2021, 5:52 PM IST

टोंक. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर टोंक जिले (Central Minister Ajay Kumar Mishra visit tonk) के सीआईएसफ देवली में क्षेत्रीय ट्रेनिग सेंटर पहुंचे और ऑफिसर मेस भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने CISF जवानों को संबोधित किया. उन्होंने CDS जनरल बिपिन रावत और अन्य जवानों के हेलीकॉप्टर हादसे में निधन को राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति बताया.

केंद्रीय मंत्री गृह राज्यमंत्री ने CISF देवली में जवानों ओर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत को हमने खोया है. रावत का राष्ट्रीय क्षति है. उनके परिवारों को ईश्वर सम्बल दें. रावत ने सेना के विभिन्न पदों पर रहते हुए देश की सेवा की.

पढ़ें- टोंक: किराना समानों की होगी होम डिलीवरी, एसडीएम ने दिए निर्देश

कर्व भवन में CISF के जवानों के आत्म रक्षा के लिए किए गए शौर्य प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि जवानों का ऐसा प्रदर्शन इससे पहले नही देखा. जवानों का प्रदर्शन सराहनीय है. जवानों की सुविधाए बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सदैव प्रयासरत रहते हैं. जिन भवनों का लोकार्पण हुआ वह इसी कड़ी का हिस्सा है. देश के जवानों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सके.

गृहराज्य मंत्री ने देवली में होने वाले प्रशिक्षणों पर कहा कि CISF देवली के साथ पुलिस वह अन्य फोर्स भी भेजते (Central Minister Ajay Kumar Mishra CISF Deoli news) हैं. यह हमारे लिए गौरव का विषय है. CISF ने औद्योगिक संस्थानों, पर्यटन स्थलों, वीआईपी की सुरक्षा, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा करती है. CISF का यह कार्य सराहनीय है. उन्होंने CISF के जवानों के शौर्य प्रदर्शन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की. इससे पहले टोंक पहुंचने पर गृहराज्य मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर सहित बीजेपी कार्यकर्ता भी मोजूद रहे. CISF देवली में आयोजित उद्दघाटन समारोह ने सीआईएसएफ के एडीजी,आईजी, डीआईजी सहित कई अधिकारी वह जवान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details