टोंक. कांग्रेस आलाकमान की समझाइश के बाद आखिरकार सोमवार को टोंक से विधायक सचिन पायलट मान गए और कांग्रेस में वापसी की खबर आने से उत्साहित उनके समर्थकों ने टोंक जिला मुख्यालय पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया. कांग्रेस में सचिन पायलट का समर्थन करने वाले पार्षदों और कार्यकर्ताओंं ने सचिन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मंगलवार को खुशी का इजहार किया.
सचिन पायलट की कांग्रेस में वापसी के बाद समर्थक मना रहे जश्न पढ़ें:कांग्रेस के अंदरूनी झगड़े की मार प्रदेश की 8 करोड़ जनता ने झेली है : रामलाल शर्मा
करीब 32 दिन के अंतराल के बाद आखिरकार पूर्व उपमुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष रहे सचिन पायलट का कांग्रेस में लौटना जहां उनके समर्थकों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है, वहीं, टोंक की जनता के लिए भी यह शुभ संकेत माना जा रहा है. यही कारण है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में घंटाघर चौक पर सचिन पायलट का समर्थन करने वाले कांग्रेस पार्षदों ने उनकी वापसी पर आतिशबाजी कर जश्न मनाया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से युवा चेहरों को आगे बढ़ाने के लिये उदारवादी होने की अपील की.
पढ़ें:सचिन पायलट का शाम तक जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम, पत्रकारों से भी होंगे मुखातिब
सचिन पायलट की एक बार फिर से कांग्रेस में वापसी के बाद टोंक में पूरी तरह से जश्न का माहौल है. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने कहा है कि सचिन पायलट हमारे नेता हैं और हम सब उनके साथ थे और रहेंगे. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने जो लड़ाई लड़ी है, वो कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आत्म सम्मान की लड़ाई है.