राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंडी व्यापारी से लूट और हत्या मामलाः व्यापारियों ने बाजार बंद कर अहिंसा सर्किल पर किया प्रदर्शन - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

प्रदेश में अपराधियों के हौंसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे है. जहां टोंक में बदमाशों ने एक मंडी व्यापारी से 30 लाख की लूट की और उसे मौत के घाट उतार दिया. जहां इस घटना के विरोध में बाजारों को पूर्णतया बंद रखा गया है.

Merchants protest in Niwai, निवाई में व्यापारियों का प्रदर्शन
निवाई में व्यापारियों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 19, 2021, 2:17 PM IST

निवाई (टोंक). क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक से पैसे निकालने के बाद कृषि मंडी व्यापारी सतनारायण खंडेलवाल से अज्ञात लुटेरों ने 30 लाख की लूट की, बाद में उसकी हत्या कर दी. इस घटना के विरोध में कृषि मंडी व्यापार और व्यापार मंडल के समस्त अधिकारियों की ओर से निवाई बंद की घोषणा की गई थी.

निवाई में व्यापारियों का प्रदर्शन

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ : गैस रिसाव के बाद सिलेंडर में विस्फोट, छत की पट्टियों के नीचे दबने से 3 की मौत

बाजार रहा पूर्णतया बंद

घटना को लेकर शहर के आमजन और व्यापारियों में काफी आक्रोश दिखाई दिया. समस्त शहरवासियों ने बंद की घोषणा की. इसके विरोध में समस्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी प्रतिष्ठान बंद करके घटना के विरोध में आक्रोश व्याप्त किया.

मंडी व्यापारी का अंतिम संस्कार

पुलिस का जाब्ता रहा मुस्तैद

शहर में घटना के विरोध को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस जाब्ता हर जगह मुस्तैद रहा. जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहे और शहर में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस की गाड़ियां बाजार में घूमती रही.

पढ़ें-अशोक गहलोत ने राज्यों को 50% आरक्षण की सीमा से छूट देने की वकालत की

आपातकालीन सेवाएं रही सुचारु रुप से चालू

बंद के दौरान हॉस्पिटल मेडिकल की दुकानें और दूध डेयरी पूर्ण रूप से सुचारू से खुली रही. आमजन को देखकर यह दुकाने सुचारु रुप से शहर में खुली रही.

घटना को लेकर आमजन में काफी रोष व्याप्त

मौजूदा घटना को लेकर शहर में आमजन में काफी रोष व्याप्त है. इस घटना की सभी शहर वासियों ने कड़े शब्दों में निंदा प्रकट की और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित को न्याय दिया जाए. घटना को लेकर आमजन में काफी भय का माहौल है.

सुबह हुआ था अंतिम संस्कार

सतनारायण खंडेलवाल का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह 8:00 बजे हुआ. शव यात्रा में काफी संख्या में लोग शव यात्रा में शामिल हुए और सबकी आंखें नम रह गई. हर किसी के दिल में इस घटना का काफी आक्रोश है.

व्यापारियों ने बाजार बंद कर अहिंसा सर्किल पर किया प्रदर्शन

घटना के विरोध में आज समस्त व्यापारियों ने बाजार बंद कर इनका सर्किल पर रैली के रूप में सर्किल को जाम कर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की घटना के विरोध में हजारों की संख्या में अहिंसा सर्किल पर निवाई आमंत्रित है और सभी घटना की कड़े शब्दों में निंदा प्रकट कर रहे हैं.

पढ़ें-CM अशोक गहलोत ने प्रदेश को दी कई सौगातें, 1 मई से लागू होगी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना

मौके पर पहुंचे कई जनप्रतिनिधि

बंद का समर्थन करने के लिए भाजपा के प्रधान रामअवतार लांगड़ी, नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी, एचडी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश चंदेल, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अंकुर गुप्ता, भाजपा के पार्षद पदाधिकारी और जनमानस ,कृषि मंडी मंडल व्यापार संघ के संरक्षक ताराचंद बोहरा , किराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष, कपड़ा व्यापार मंडल, किराना व्यापार मंडल, सर्राफा एसोसिएशन, सेन समाज उत्थान समिति, कहीं सहित अनेक व्यापार जगत से जुड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details