टोंक. जिले के एक गांव में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. मामले के अनुसार एक पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म कर रिश्तों को तार-तार कर डाला. इस घटना के बाद राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने पीड़िता के घर पंहुच घटना की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार बेटी ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी तो मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई शुरू कर दी. वहीं, मामले को जानकारी मिलने के बाद पीड़िता के घर बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल पहुंची. इस दौरान बेनीवाल ने पीड़िता की मां से घटना की जानकारी ली.