टोंक. टोंक जिला मुख्यालय पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने टोंक एडीएम की मौजूदगी में 10 रेगुलेटर सौंपे हैं. साथ ही कुल 100 रेगुलेटर प्रसाशन को देने का वादा किया है. इन रेगुलेटर के जरिए एक ही ऑक्सीजन सिलेंडर से दो मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकती है.
टोंक में कोरोना संक्रमण काल मे ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर की सबसे ज्यादा कमी का सामना चिकित्सा विभाग को करना पड़ रहा है. ऐसे में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा से भेंट कर पॉपुलर फ्रंट के जिला अध्यक्ष अब्दुल लतीफ ने अपनी टीम के साथ 10 इगुलेटर भेंट किये. कुल 100 रेगुलेटर देने का वादा भी किया.
लतीफ ने बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए उन्होने अपनी टीम के जरिए कई तरह के प्रयोग करके अपनी देखरेख में एक बेहतरीन ऑक्सीजन रेगुलेटर तैयार किया है. जिसके द्वारा एक ही सिलेंडर से दो लोगों को एक साथ ऑक्सीजन दे सकते हैं.