राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी बोले- 5-10 हजार लोगों को कराउंगा राम मंदिर के दर्शन - राम मंदिर पर बयान

मालपुरा विधायक और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी मालपुरा आए. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, ईआरसीपी, नगर पालिका में भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी.

Kanhaiya Lal Chaudhary
Kanhaiya Lal Chaudhary

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2024, 7:22 AM IST

Updated : Jan 5, 2024, 11:46 AM IST

कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का बयान

टोंक.मालपुरा विधानसभा से लगातार तीसरी बार जीते राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री भाजपा के कन्हैया लाल चौधरी मंत्री बनने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में पंहुचे. यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और आमजन ने उनका जगह-जगह स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने जनता से वादा किया कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा.

मंत्री चौधरी ने जनता को संबोधित करते हुए जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे को फोरलेन करवाने के प्रयास के साथ ही मालपुरा क्षेत्र के सभी बांधों में बीसलपुर बांध का पानी पहुंचाने के प्रयास की बात कही. इसके बाद उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पहले हम सब 22 जनवरी को घरों पर दीपक जलाएं. घर सजाए और राम मंदिर के उद्घाटन पर सबसे बड़ी ऐतिहासिक दीपावली मनाएं. अप्रैल के बाद का वादा करता हूं कि 5 से 10 हजार लोगों को राम मंदिर के दर्शन करवाऊंगा. वहीं, उन्होंने अपने भाषण में अधिकारियों को नसीहत दी कि अधिकारी आमजन के हित में खुद को जनता का नौकर समझ कर कार्य करें. वहीं, देर शाम कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने मालपुरा पंचायत समिति में अधिकारियों की बैठक ली.

इसे भी पढ़ें :युवा विधायक रविंद्र सिंह भाटी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से किया जाएगा सम्मानित

मालपुरा के पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों की बैठक लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि अधिकारियों की बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर रिव्यू किया है. विकसित भारत पीएम मोदी का बहुत बड़ा सपना है. हम इन योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम पहली बार तीन दिन के लिए राजस्थान आ रहे हैं. हमें भी उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. वे सभी राज्यों के डीजी और आईजी की बैठक लेंगे. प्रदेश में पिछली सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला था. उस पर किस तरह अंकुश लगाया जाए और कानून व्यवस्था को किस तरह सुदृढ़ किया जाए, इस पर इस बैठक में विचार-विमर्श होगा.

ERCP पर करेंगे काम : उन्होंने कहा कि ईआरसीपी 13 जिलों की दरकार है. हमारे यहां पानी की उपलब्धता बहुत कम है. पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने यह योजना बनाई थी. पिछली कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार को बदनाम करने के लिए इस पर कोई काम नहीं किया. अब हमारी मध्य प्रदेश व राजस्थान सरकार मिलकर इस पर काम करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि भगवान राम हमारे आराध्य हैं. हमें संस्कार लेने की जरूरत है. मालपुरा में जो हिंदू लोग पलायन कर रहे हैं, उस पर यूपी की योगी सरकार के मॉडल पर काम करेंगे और पलायन रोकेंगे. हमारी धार्मिक यात्राओं के जो मार्ग परिवर्तित किए गए थे, उन्हें पुन: बहाल किया जाएगा. मुझे जो भी महकमा मिलेगा, मैं ईमानदारी से काम करूंगा.

इसे भी पढ़ें :भजनलाल सरकार ने बदला गहलोत सरकार का एक और आदेश, सीबीआई को जांच के लिए नहीं लेनी पड़ेगी अनुमति

अधिकारी खुद को जनता का नौकर समझें : मालपुरा विधायक और राजस्थान सरकार के मंत्री कन्हैया लाल चौधरी इस दौरान डिग्गी कल्याण जी मंदिर पंहुचकर दर्शन भी किए. मालपुरा में स्वागत समारोह में जनता का अभिनन्दन स्वीकार करने के बाद अपने भाषण की शुरुआत करते उन्होंने कहा कि तीन चुनाव में आपने मुझे आशीर्वाद दिया और मुझे जिताया इसके लिए आपका धन्यवाद. इस क्षेत्र में मेरी यह तीसरी जीत आप सब लोगों की जीत है. मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि चुनाव प्रचार में मुझे सबसे ज्यादा शिकायतें खारे पानी की मिली. उस पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि अधिकारियों को तो काम करना पड़ेगा, वरना ठीक नहीं होगा. उन्होंने कहा कि नौकरी करनी है तो नौकर बनकर तो काम करना ही पड़ेगा.

मालपुरा नगर पालिका पर भ्रष्टाचार के आरोप : मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि वे अब सरकार में मंत्री के लिहाज से ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते, लेकिन पिछले 10 वर्षों से मालपुरा नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड है. इसके बावजूद वहां भी बिना पैसे दिए पट्टे तक नहीं बनाए जा रहे, जबकि आज भी मालपुरा कस्बे में लगभग 2 हजार लोग पीएम आवास योजना की पात्रता रखते हैं.

Last Updated : Jan 5, 2024, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details