टोंक. जिले के रामथला चौराहे पर 8 हजार की रिश्वत के साथ बिजली विभाग के दलाल कालूलाल कहार को एसीबी ने पेट्रोल पंप संचालक परिवादी की शिकायत पर गिरफ्तार किया है. वहीं एसीबी की दूसरी टीम ने रिश्वत मांगने वाले बिजली विभाग के जेईएन धर्मचंद जैन को भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर से हिरासत में लिया. अब एसीबी इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए टोंक पहुंची है.
बिजली विभाग में वीसीआर भरने का खेल और सेटलमेंट की आड़ में मोटी रकम मांगने का खेल किसी से छिपा नहीं है और आज यह खेल शुरू होने के साथ ही जेईएन धर्मचंद जैन और उसके लिए दलाली करने वाले कालूलाल कहार को उस समय भारी पड़ गया जब कि परिवादी पेट्रोल पंप संचालक ने साहस दिखाया. साथ ही इन घुसखोरो को सही अंजाम देने के लिए एसीबी टोंक में शिकायत कर दी. फिर क्या था 12 हजार की मांग पर 8 हजार की राशि लेते हुए दलाल पेट्रोल पंप को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. वहीं जेईएन धर्मचंद को एसीबी की टीम ने उसके घर से उठाया है.