देवली (टोंक).जिले के देवली उपखंड में राजस्थान राज्य एलएचवी एएनएम एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को ब्लाॅक मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. यह ज्ञापन ब्लाॅक अध्यक्ष रामकन्या प्रजापत के नेतृत्व में सौंपा गया. इसके बाद राज्य सरकार की ओर से लॉन्च किए गए LISA App में डाटा फीडिंग के कार्य का बहिष्कार किया गया.
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि वर्तमान में कोरोना महामारी की वजह से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग का सारा काम महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है. इनमें टीकाकरण, परिवार नियोजन, कोरोना सर्वे, मातृ एवं शिशु देखभाल, टीबी सर्वे, मौसमी बीमारियों का सर्वे सहित कई कार्य किए जा रहे हैं.