टोंक.जिले के सबसे बड़े बीसलपुर बांध में शनिवार रात लहरों की चपेट में आने से एक नाव पलट गई. हादसे के दौरान नाव में सवार सात लोग डूबने लगे, जिसमें से पांच लोगों को मछुआरों ने बचा लिया है. वहीं, नाविक समेत दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. हालांकि, अंधेरा होने के कारण बचाव कार्यों में खासी दिक्कतें पेश आ रही है.
जानकारी के मुताबिक शाम को बीसलपुर बांध के जल भराव क्षेत्र में पिकनिक पर परिवार सहित निकले टोडारायसिंह पंचायत समिति के कनिष्ठ अभियंता मोहसिन और नाविक बद्रीप्रसाद नाव डूबने के बाद से लापता हैं. वहीं, नाव पलटने के साथ ही लोगों को डूबते हुए देखकर मौके पर पहुंचे मछुआरों ने मोहसिन के परिवार के पांच लोगों को बचा लिया. जबकि मोहसिन और नाविक बद्रीप्रसाद का अभी पता नहीं चल सका है.