राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बंगाल हिंसा के विरोध में टोंक में बीजेपी का प्रदर्शन, हाथों में काली पट्टी बांध जताया विरोध - ममता बनर्जी की जीत

पश्चिम बंगाल में हो रही बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हिंसा का लगातार विरोध किया जा रहा है. राजस्थान में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी हिंसा को लेकर अपना विरोध जताया है. बुधवार को टोंक में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हाथ में काली पट्टी बांध कर और हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

बंगाल हिंसा मामला, BJP workers attacked in Bengal, BJP's protest in Tonk
बंगाल हिंसा के विरोध में बीजेपी ने टोंक में किया प्रदर्शन

By

Published : May 5, 2021, 5:10 PM IST

टोंक.पश्चिमी बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा के विरोध में बीजेपी के देशव्यापी आंदोलन के तहत बुधवार को टोंक घंटाघर चोक पर बीजेपी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोविड गाइडलाइन के तहत हाथ में काली पट्टी बांधकर और हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

बंगाल हिंसा के विरोध में बीजेपी ने टोंक में किया प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले और महिलाओं से बलात्कार के विरोध में आज राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत टोंक में भाजपा पदाधिकारियों ने घंटाघर सर्किल के पास 1 घंटे का धरना प्रदर्शन करते हुए तृणमूल कांग्रेस और वहां की मुख्यमंत्री की नीतियों पर आक्रोश व्यक्त किया.

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा ने बताया कि चुनाव में जीत के बाद ममता सरकार और उनके कार्यकर्ता जिस तरह से भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं और महिलाओं से दुराचार कर रहे हैं यह चुनी हुई सरकार को शोभा नहीं देता.

पढ़ें-बीजेपी ने की बंगाल हिंसा को लेकर टीएमसी के खिलाफ चौतरफा चढ़ाई

ममता बनर्जी और और उनके कार्यकर्ता चुनाव में उनका साथ नहीं देने वालों को टारगेट बनाकर उन पर हमला कर रहे है. इसी के विरोध में आज भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत घंटाघर पर सीमित पदाधिकारियों की मौजूदगी में ममता सरकार की नीतियों के विरोध में तख्तियां लेकर घंटाघर चौराहे के पास खड़े रहकर धरना दिया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मांस का पूरा ध्यान रखा गया. धरने में वही पदाधिकारी शामिल हुए हैं, जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोस ले रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details