राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद ने पुलिस जवानों के जज्बे को किया सैल्यूट - कोरोना रेड जोन बम्बोर गेट

टोंक के बम्बोर गेट क्षेत्र पर ड्यूटी देते पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाने बीजेपी से क्षेत्रीय सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया पंहुचे. उन्होंने इन कोरोना वॉरियर्स को दूध पिलाकर और हलवा खिलाकर हौसला बढ़ाया. साथ ही उनके जज्बे को सैल्यूट भी किया है.

Corona Warriors in tonk,  tonk news,  rajasthan news,  coronavirus in rajasthan, कोरोना रेड जोन बम्बोर गेट, टोंक पुलिस जवानों के जज्बे, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया
जज्बे को किया सैल्यूट

By

Published : May 1, 2020, 12:52 PM IST

टोंक.जिले में 134 कोरोना पॉजिटिव में से 100 पॉजिटिव वाले कोरोना रेड जोन बम्बोर गेट क्षेत्र पर अपनी जान हथेली पर रखकर ड्यूटी देते पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाने बीजेपी से क्षेत्रीय सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया बम्बोर गेट पर पंहुचे. उन्होंने इन कोरोना वॉरियर्स को दूध पिलाकर और हलवा खिलाकर हौसला बढ़ाया. साथ ही कहा कि संकट की इस घड़ी में आपके जज्बे को मैं सैल्यूट करता हूं.

टोंक के कोरोना वॉरियर्स

बता दें कि शुक्रवार रात के 11 बजे टोंक सवाई माधोपुर से सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया टोंक में बम्बोर गेट क्षेत्र में ड्यूटी देते पुलिस जवानों की हौसला अफजाई में दूध और हलवा लेकर पंहुचे. जवानों को दूध पिलाया और अपने हाथ से हलवा देकर कहा कि इस क्षेत्र में कोई खड़े भी होने से डरता है, वहां पर आप लोग 12-12 घंटे ड्यूटी दे रहे हो निश्चित ही कोरोना पर हमारी जीत निश्चित है.

पढ़ेंःमिर्धा अपहरण कांड के दोषी हरनेक सिंह को Corona के तहत पैरोल से इनकार

बीजेपी से सांसद जौनापुरिया इन दिनों कोरोना के चलते लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने हॉस्पिटल से लेकर सफाई कर्मचारियों और पुलिस जवानों के पास पंहुचने के साथ ही आमजन के लिए भी रसोई चला रहे है. तो लोगों को घरों में ड्राई राशन सामग्री के अब तक 20 हजार पैकेट बांट चुके है. वहीं जौनापुरिया इंसानों ही नहीं बेजुबान जानवरों की सेवा में भी पीछे नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details