राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार की कथनी और करनी में अंतर है: प्रह्लाद गुंजल - Rajasthan News

भाजपा के पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल ने शनिवार को प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. साथ ही उन्होंने उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत का दावा किया.

Prahlad Gunjal on Chaksu tour,  Rajasthan News
प्रह्लाद गुंजल

By

Published : Mar 27, 2021, 8:39 PM IST

निवाई (टोंक). पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल शनिवार को चाकसू दौरे पर रहे. इस दौरान चाकसू जाते समय निवाई बाईपास पर उनका स्वागत किया गया. पूर्व विधायक गुंजल किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने चाकसू जा रहे थे. इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में राज्य में अपराधिक मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

प्रह्लाद गुंजल ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव: 3 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी

गुंजल ने कहा कि गहलोत सरकार उन पर अंकुश लगाने में विफल रही है. प्रदेश में दुष्कर्म, लूट और हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अपराधियों में पुलिस का भय नहीं दिख रहा है और पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है. उपचुनाव को लेकर भाजपा विधायक ने जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के साथ खड़ी है.

प्रह्लाद गुंजल ने कहा कि उपचुनाव में जनता का रुख भाजपा की ओर है. जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी. उन्होंने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने बेरोजगारों के साथ धोखा किया है. कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने कहा कि सरकार बड़े-बड़े वादे करती है, लेकिन उसे पूरा नहीं करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details