टोंक.जिले के मालपुरा-टोडारायसिंह से बीजेपी के विधायक कन्हैया लाल चौधरी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. वे मालपुरा में लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के अधिकारियों से बैठक के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी का टायर फट गया और संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने से गाड़ी डिवाडर से टकराकर एक पोल से जा टकराई. फिलहाल, अस्पताल में उनका उपचार जारी है.
वहीं, विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने आम जनता से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर अपील की है. उन्होंने लोगों से घरों में रहने, बार-बार हाथ धोने और मास्क का प्रयोग करने की अपील की है. सड़क हादसे के बाद टोंक-सवाई माधोपुर से बीजेपी सांसद सुखबीर जौनापुरिया सहित बीजेपी नेताओं ने घायल विधायक से फोन पर उनकी कुशलक्षेम पूछी.