राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा ने जौनपुरिया पर फिर से जताया भरोसा...टोंक से दिया टिकट - सुखबीर सिंह जौनपुरिया

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने 182 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें टोंक-सवाई माधोपुर सीट से सुखबीर सिंह जौनपुरिया को एक बार फिर बीजेपी प्रत्याशी बनाया है.

सुखबीर सिंह जौनपुरिया को टोंक से मिला टिकट

By

Published : Mar 22, 2019, 12:01 AM IST

टोंक.सुखबीर सिंह जौनपुरिया का टिकट फाइनल होने के बाद उनके कार्यालय पर कार्यकर्ता सहित लोगों में काफी उत्साह नजर आया. सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. जौनपुरिया का टिकट फाइनल होते ही उनके कार्यालय के बाहर आतिशबाजी शुरू हो गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं का बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया.

बीजेपी


टिकट मिलने के बाद सुखबीर सिंह जौनपुरिया की पहली प्रतिक्रिया जानने ईटीवी भारत उनसे खास बातचीत करने पहुंचा. उन्होंने बताया कि जनता फिर से मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहती है. भाजपा एक बार फिर सरकार बनाएगी.


जौनपुरिया ने कहा कि जनता ने भरोसा दिखाते हुए फिर से टिकट दिलाया है. वोटरों के भरोसे को तोड़ेंगे नहीं और पूरी तरह से खरे उतरते हुए विकास की राह पर क्षेत्र को आगे बढ़ाएंगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details