टोंक. जिले के मालपुरा तहसील से हिंदू परिवारों के पलायन मामले की जांच के लिए बीजेपी ने कमेटी का गठन किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर बनी यह 3 सदस्य कमेटी पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia) के निर्देशानुसार टोंक जिले के मालपुरा क्षेत्र से हिंदू परिवारों के पलायन को लेकर गठित कमेटी में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, सोजत विधायक शोभा चौहान, पूर्व विधायक बनवारीलाल शामिल हैं. कमेटी के मालपुरा दौरे के दौरान मालपुरा विधायक कन्हैयालाल चौधरी, जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पराणा भी साथ रहेंगे. कमेटी के सदस्य मालपुरा जाकर संपूर्ण तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर प्रदेशाध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी.
यह भी पढ़ें.इंतजार हुआ खत्म ! 9 जिलों में भाजयुमो अध्यक्षों की घोषणा, जयपुर में सुरेंद्र सिंह को मिली जिम्मेदारी, अब सवाई माधोपुर शेष...
बता दें कि पिछले दिनों मालपुरा तहसील से हिंदू परिवारों के पलायन का मामला सामने आया था. इस दौरान हिंदू परिवारों ने पलायन को लेकर बने बैनर को लेकर रैली भी निकाली थी. लोगों ने पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों पर भी आरोप लगाए हैं. इस मामले में एक दिन पहले बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने भी सवाल खड़े किए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रदेश में गहलोत सरकार में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार बढ़ रहे हैं.
हिन्दू समाज के लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है और सरकार के प्रशासनिक अधिकारी भी इसमें शामिल हैं. साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया ने भी गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि इस प्रकार की घटना काफी चौंकाने वाली और व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली है. ये कोई पाकिस्तान या तालिबान नहीं, जहां हिंदू महफूज नहीं हो.